इग्नू टर्म-एंड एग्जाम 1 जून से

Friday, Jun 01, 2018 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली : 250 से ज्यादा शैक्षिणिक पाठ्यक्रमों में देश भर से इग्नू की वार्षिक परीक्षा में इस साल 6 लाख 78 हजार 239 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं।  परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा 1 जून से शुरू होकर 23 जून तक चलेगी, जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने देशभर में 926 और विदेशों में 18 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 

इग्नू की रीजनल डायरेक्टर मनोरमा ने बताया कि सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल परीक्षा केंद्र में नहीं ले जाया जा सकेगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में घुसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 

pooja

Advertising