IGNOU Term End Result: द‍िसंबर 2019 टर्म एंड परीक्षा के पर‍िणाम घोषित, लिंक से करें चेक

Thursday, Feb 20, 2020 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) द्वारा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई टर्म एंड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि IGNOU टर्म एंड परक्षा 3 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक आयोजित की गई थी। 

इस बार 6,39,440 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी मार्क्स की जरूरत होगी। स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल में 40 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी हैं। गौरतलब है कि देश-विदेश के सभी केंद्रों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर परिक्षेत्र में परीक्षाएं आठ जनवरी को खत्म हो गईं थी। देशभर में 825 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं 16 केंद्र विदेश में हैं।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ignou.ac.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising