इग्नू के दिसंबर एग्जाम के लिए परीक्षा फॉर्म भरना शुरू

Thursday, Sep 27, 2018 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के दिसम्बर एग्जाम की परीक्षा के फॉर्म भरे जाने शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दिसम्बर एग्जाम के फॉर्म भर सकते हैं।

अभी इग्नू ने दिसम्बर में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल रिलीज नहीं किया है। छात्रों के लिए इग्नू के फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2018 है। इस तारीख के बाद छात्रों को लेट फीस अदा करनी होगी। एक नवम्बर से 10 नवम्बर तक लेट फीस के साथ छात्रों को फॉर्म भरने का अंतिम मौका दिया जाएगा। इसके लिए 1000 रुपए तक छात्रों को लेट फीस के तौर पर देने होंगे। आपको बता दें कि इग्नू परीक्षा में असाइंमेंट सबसे जरूरी होता है। जिन छात्रों के असाइंमेंट जमा नहीं होंगे उनके एडमिट कार्ड भी रोके जा सकते हैं।

pooja

Advertising