IGNOU Recruitment 2020: आवेदन की तारीख बढ़ी, लिंक से जानें नई अपडेट

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली: COVID-19 महामारी के चलते इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रार , निदेशक (कंप्यूटर प्रभाग), उप पंजीयक और PRO की भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।  

ये है जरुरी तारीखें
ऑनलान एप्‍लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 11 मई 2020 कर दी गई है। वहीं एप्‍लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 21 मई 2020 कर दी गई है। इससे पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2020 थी. वहीं उसकी प्र‍िंट कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2020 थी।

पद विवरण
इसके जर‍िये इग्‍नू रज‍िस्‍ट्रार, न‍िदेशक, उप पंजीयक और पीआरओ के 10 पदों पर भर्ती करने वाला हैं, इसमें से एक पद रज‍िस्‍ट्रार के लि‍ये, एक डायरेक्‍टर के ल‍िये, एक पीआरओ के ल‍िये और सात ड‍िप्‍टी रजिस्‍ट्रार (उप पंजीयन) के ल‍िये है।

उम्र सीमा 
रजिस्‍ट्रार पद : इस पद पर अधिकतम 57 वर्ष तक के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार पद: इन पदों पर 52 वर्ष तक के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्‍टर : डायरेक्‍ट पद के लिये आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है।
पब्‍ल‍िक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ): पीआरओ पद के लिये अधिकतम 52 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर पाएंगे। 

वेतन 
रजिस्‍ट्रार: 1,44,200 से 2,18,200 रुपये
निदेशक : 1,44,200 से 2,18,200 रुपये
डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार : 78,800 से 2,09,200 रुपये
पब्‍ल‍िक रिलेशन ऑफिसर: 78,800 से 2,09,200 रुपये

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://ignou.ac.in/पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News