IGNOU ने बढ़ाई स्टूडेंट्स के लिए Re-enrollment की डेट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नेश्नल ओपन यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को राहत देते हुए पुनर्नामांकन की डेट को बढ़ा दिया है। इग्नू  की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है जिन स्टूडेंट्स ने पहले नामांकन करा लिया है, वे आगे के सेमेस्टर में 15 जनवरी तक पुनर्नामांकन करा सकते हैं। चाहे वे उत्तीर्ण हों या अनुत्तीर्ण। यह डेट केवल उन स्टूडेंट्स के लिए बढ़ाई गई है जो दो या तीन वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले चुके है। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए संबंधित छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

देश के अधिकांश मुक्त विश्वविद्यालयों में पाठ्य सामग्री से लेकर सुविधा तक पर छात्र सवाल उठाते हैं। लेकिन जब विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग होगी तो न केवल पाठ्यक्रम सुधरेगा, बल्कि पाठ्यसामग्री भी आसानी से उपलब्ध होगी। इग्नू के कुलपति प्रो.नागेश्वर राव का कहना है कि इससे छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिलेगी। छात्र किसी भी मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के बदले वहां दाखिला लेगा, जहां की ग्रेड अच्छी होगी। .


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News