इग्नू ने शुरू किया नया डिप्लोमा कोर्स, 15 सितंबर तक कर सकते है अप्लाई

Thursday, Sep 03, 2020 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से स्कूल ऑफ एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज ने जुलाई 2020 सत्र से पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

इस कोर्स के लिए छात्र 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।  इग्नू ने यह पाठ्यक्रम पशु कल्याण को ध्यान में रखकर शुरू किया है। इस कोर्स में आवेदन के लिए किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदर आवेदन कर सकता है। इस कोर्स की अवधि एक वर्ष है अधिकतम अवधि 3 साल है।

इस कोर्स के लिए छात्रों को 5400 रुपए शुल्क देना होगा। इग्नू में जुलाई सत्र 2020 के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं जबकि जून सत्र की परीक्षाएं 17 सितम्बर से होगी। 
 
 

Riya bawa

Advertising