इग्नू ने आयोजित की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव,देखें पूरी डीटेल्स

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का कैंपस प्लेसमेंट सेल अपने दिल्ली-एनसीआर रीजनल सेंटर्स के सहयोग से 29 अगस्त, 2018 को कैंपस प्लेसमेंट अभियान का आयोजन करेगा। प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहेब आंबेदकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, नई दिल्ली-110068 में 10.00 बजे दिन के बाद होगा। इसमें रिटेल, ऑटो और इंश्योरेंस सेक्टर के लिए भर्तियां होंगी। इग्नू के जिन छात्रों ने किसी भी डिसिप्लिन में अपना ग्रैजुएशन पूरा कर लिया है या फिर फाइनल इयर में हैं और पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम कर रहे छात्र भी इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। 


छात्रों को अपने लेटेस्ट रेज्युमे (उस पर इग्नू का इनरोलमेंट नंबर दर्ज होना चाहिए) की चार कॉपी, पहचान और पते का प्रमाण एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इंटरव्यू के समय लाना होगा। चुने हुए छात्रों को जल्द ही जॉब जॉइन करनी होगी। दिन के अंत में चुने हुए/शॉर्टिल्सट छात्रों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अन्यत्र जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट देख सकते हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News