IGNOU ने 10 नए ऑनलाइन कोर्स के लिए शुरू किए एडमिशन, जानिए डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल और कॉलेज समेत शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इस के चलते ऑनलाइन स्टडी को काफी बढ़ावा मिला है। ऐसे में अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू  की ओर से ऑनलाइन कोर्स शुरू होने जा रहे है। बता दें कि  इग्नू ने अब 10 नए ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन शुरू कर दिए हैं। इस तरह अब इग्नू द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन कोर्से की संख्या 13 हो गई है। 

ये हैं 10 नए ऑनलाइन कोर्स
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जिन दस नए ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है, उनमें एग्रीकल्चरल, सस्टेनेबिलिटी साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, सोशियोलॉजी, लॉ, टूरिज्म, लेंग्वेज, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इवेंट मैनेजमेंट और विजुअल आर्ट शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं तक पहुंच बनाने के लिए ये कोर्स टेली एजुकेशन प्लेटफॉर्म ई-विद्या पर भी उपलब्ध होंगे। 

The 20 Best Websites for Taking Online Courses

स्वयं पोर्टल
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने स्वयं पोर्टल पर अपने 24 और कोर्स को भी जोड़ दिया है। इसके साथ ही स्वयं पोर्टल पर इग्नू के उपलब्ध कोर्स की संख्या अब 45 तक पहुंच गई है।  स्वयं कोर्स के लिए छात्र स्वयं पोर्टल swayam.gov.in/ignou पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स इग्नू पोर्टल iop.ignouonline.ac.in या समर्थ पोर्टल ttps://ignouiop.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News