इग्नू में नए सत्र के आवेदन शुरू

Wednesday, Nov 14, 2018 - 05:37 PM (IST)

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी नए सत्र 2019 के ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गया है। इच्छुक आवेदक विवि के अधिकारिक वेबसाइट www.onlineadmission.ignou.ac.in पर  पर क्लिक करके अपना आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया गत पांच नवम्बर से शुरू हो चुकी है, जोकि अगामी 15 जनवरी 2019 तक जारी रहेगी। छात्र पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी, योग्यता और शुल्क का विवरण भी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू ने सत्र 2019 के लिए 150 से अधिक डिप्लोमा, डिग्री और परास्नातक के लिए आवेदन जारी किए हैं। वहीं आवेदकों को बताया गया है कि वे ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के मुखपृष्ठ पर उपलब्ध प्रोग्राम टैब पर क्लिक करें और वांछित कार्यक्रम का चयन करें और पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि इत्यादि सहित कार्यक्रम के ब्योरे को ध्यान से पढ़ें। इसके साथ ही इग्नू कार्यक्रमों और प्रवेश के बारे में अधिक जानकारी के लिए, एक ईमेल registrarsrd@ignou.ac.in  पर भी भेजा जा सकता  है। वहीं छात्र सामान्य प्रॉस्पेक्टस वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

pooja

Advertising