Coronavirus: IGNOU ने फॉर्म जमा करने की तारीख को बढ़ाया, जानें नई डेट

Tuesday, Mar 24, 2020 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने भी ‘जून टर्म एंड 2020’ के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह 30 अप्रैल तक फॉर्म जमा सकते हैं। पहले इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि  31 मार्च थी। इग्नू ने इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया जा चुका है। ऐसे में इग्नू द्वारा कैंड्डीटे्स को ध्यान रखते हुए जून 2020 टर्म एंड परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। 

ऐसे करें चेक 
जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है वह 30 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन फीस 
अगर कोई उम्मीदवार 30 अप्रैल के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करता है तो उन्हें 1000 रुपये लेट फीस के लिए जमा करने होंगे।  इसके अलावा उम्मीदवार 1 मई से 20 मई तक लेट फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे।  20 मई के बाद किसी भी उम्मीदवार का फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा। 

Riya bawa

Advertising