IGNOU Admission 2021: इग्नू ने संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स किया शुरू, जानें फीस-योग्यता संबंधी अन्य डिटेल
punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 01:47 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने संस्कृत में नया पाठ्यक्रम शुरू किया है। ऐसे मे जो उम्मीदवार इन नए पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स जुलाई 2021 से उपल्बध होगा।
कोर्स की फीस 1500 रुपये
कम्युनिकेटिव संस्कृत में सर्टिफिकेट कोर्स में वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की है, 15 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह कोर्सेज 6 महीने की अवधि या 1 वर्ष के लिए होगा। कोर्स की फीस 1500 रुपये है उम्मीदवारों को 200 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी देना होगा।
इग्नू ने कई और कोर्स भी किए हैं लॉन्च
बता दें कि इससे पहले भी इग्नू ने की कोर्स लॉन्च किए थे। इनमें मास्टर ऑफ आर्ट्स ज्योतिष (MAJY) कार्यक्रम और मास्टर ऑफ आर्ट्स (ड्राइंग एंड पेंटिंग) (MADP) कार्यक्रम जैसे नए प्रोग्राम और कोर्स शामिल हैं। ये प्रोग्राम दो साल की अवधि के लिए आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर इन कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IGNOU Admission 2021: ऐसे करें आवेदन
इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं।
पंजीकरण विवरण या लॉगिन विवरण दर्ज करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखे लें।