IGNOU Admission 2020: जनवरी दाखिले के लिए बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि

Tuesday, Jan 21, 2020 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से एक बार फिर जनवरी एडमिशन के ल‍िये आवेदन की अंतिम तिथ‍ि बढ़ा दी है। अब नई तारीख 31 जनवरी 2020 हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। गौरतलब है कि इससे पहले इग्नू में एडमिशन के लिए आवेदन की आख‍िरी तारीख 20 जनवरी थी अब इग्नू ने जनवरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

नये एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एडमिशन की अंतिम नई तिथ‍ि 31 जनवरी 2020 कर दिया है। स्टूडेंट्स एमएससी, पीजीडीएमसीएच, पीजीडीजीएम, पीजीडीएचएचएम और पीजीसीएमडीएम प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सेज केलिए कॉमन प्रोस्पेक्टस है। स्टूडेंट्स को 400 रुपए आवेदन शुल्क बैंक ड्राफ्ट के जरिए भरना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले IGNOU की आध‍िकार‍िक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर जाकर IGNOU Admissions 2020 ल‍िंक पर जाएं.
अब नया पेज खुलेगा, यहां रजिस्‍ट्रेशन ल‍िंक म‍िलेगा।
एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.
अब लिंक में तय प्रक्र‍िया के जरिये फीस भरें और submit करें और प्रिंटआउट ले लें।

Riya bawa

Advertising