IGNOU Exam: आज से शुरू इग्नू में परीक्षाएं, जाने पूरा शेड्यूल
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में परीक्षाएं 2 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलेंगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार इग्नू की परीक्षा में करीब 6,39,440 उम्मीदवार 250 से अधिक विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे। इग्नू द्वारा परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित करवाई जाएंगी। जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 1 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 825 केंद्र बनाए गए हैं।
विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी कैंडिडेट्स के पास इग्नू द्वारा निर्गत परिचय पत्र नहीं है, तो वह डुप्लीकेट परिचय पत्र इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पर खुद आकर बनवा सकते हैं। परीक्षा में एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड पर नाम, पता, एग्जाम से जुडी जानकारी उपलब्ध है।
ऐसे करें डाउनलोड
इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाएं।
होमपेज पर अलर्ट सेक्शन में जाकर ‘Hall Ticket for Dec 2019 Term End Examination’ की लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर डिटेल्स डाल कर सबमिट करें।
इतना करते ही एडमिट कार्ड स्क्रिन पर दिखाई देने लगेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।