IGNOU से घर बैठे कर सकते हैं ये कोर्स, मिलेगी ऑनलाइन डिग्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए है। इस स्थिति में स्टूडेंट्स घर पर कैद है और ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे है। इस समय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय 12वीं पास छात्रों के लिए नया ऑफर लेकर आया है। इग्नू विभिन्न डिस्टेंस प्रोग्राम में एडमिशन देता है। 

Coronavirus: IGNOU extends last date of submission of TTE application

इग्नू में स्नातकोत्तर, स्नातक (ग्रेजुएट), डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन दो सत्रों में यानी कि जुलाई और जनवरी माह में किया जाता है। जनवरी 2020 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। लेकिन स्टूडेंट्स के पास जुलाई सत्र में एडमिशन लेने का मौका है। इग्नू के बैचलर्स प्रोग्राम की लिस्ट नीचे दी गई है।

इग्नू डिस्डेंस लर्निंग बैचलर्स प्रोग्राम लिस्ट
बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम (Bachelor Preparatory Programme (BPP)शिक्षा में स्नातक (Bachelor of Education (BEd)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) (Bachelor of Arts (Hindi)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेज़ी) (Bachelor of Arts (English)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (उर्दू) (Bachelor of Arts (Urdu)
बैचलर ऑफ आर्ट्स (पर्यटन अध्ययन) (Bachelor of Arts (Tourism Studies)
बैचलर ऑफ साइंस (आतिथ्य और होटल प्रशासन) (Hospitality and Hotel Administration)
बीएससी नर्सिंग (BScN(PB)
ऑप्टोमेट्री और ऑप्थमलिक टेक्निक्स में बीएससी (Optometry & Ophthalmic Techniques)
बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (Bachelor of Computer Applications)
बैचलर ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of Information Technology)
बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce)
कॉरपोरेट मामलों और प्रशासन में बीकॉम (B.Com with Major in Corporate Affairs and Administration)
अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस में मेजर के साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce with Major in Accountancy and Finance)
वित्तीय और लागत लेखा में प्रमुख के साथ बीकॉम (B.Com with Major in Financial and Cost Accounting)
रिटेलिंग में बीबीए (BBA in Retailing)
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (Bachelor of Library and Information Science)
बैचलर ऑफ सोशल वर्क (Bachelor of Social Work)

गौरतलब है कि इग्नू के 21 स्कूल और 67 क्षेत्रीय केंद्र, 2667 अध्ययन केंद्र और 29 विदेशी केंद्र (15 देशों में) हैं। इग्नू सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री स्तर पर 226 अकादमिक प्रोग्राम में एडमिशन देता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News