इग्नू ने घोषित की एमफिल, पीएचडी के एंट्रेंस एग्जाम की तारीखें

Monday, Jan 22, 2018 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2018 सत्र में पीएचडी और एमफिल में नियमित मोड में नामांकन को लेकर सूचना जारी कर दी है। इग्नू की शोध इकाई के निदेशक प्रो के बारीक ने कहा कि देशभर के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर चार मार्च को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नामांकन के इच्छुक छात्र 23 जनवरी से 16 फरवरी के बीच आवेदन कर सकेंगे। समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, अनुवाद अध्ययन, सामाजिक कार्य, वाणिज्य, रसायन और दूरस्थ शिक्षा के एमफिल पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।     
 

Advertising