इग्नू ने की एमबीए में दाखिले की घोषणा

Tuesday, Oct 31, 2017 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी, 2018 सत्र के लिए एमबीए (बैंकिंग एवं वित्त) में दाखिले की घोषणा की है। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम बैंकों में कार्यरत पेशेवरों के लिए खास तौर पर किया गया है।  उसने कहा कि उम्मीदवार स्नातक हो तथा उसने भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान की र्सिटफाइड एसोसिएट ऑफ बैंकिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स परीक्षा पास की हो। वह कम से कम दो साल से बैंकिंग या वित्तीय सेवा क्षेत्र में काम रहा हो। 


बयान में कहा गया है,‘‘डाक के माध्यम से स्टूडैंट हैंडबुक की आपूर्ति का अनुरोध प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है और जमा किए हुए आवेदन पत्रों को क्षेत्रीय केंद्र पर जमा करने की तारीख 29 दिसंबर है। ’’
 

Advertising