इग्नू की प्रवेश परीक्षा कल से होगी शुरु

Saturday, Sep 23, 2017 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली :  इग्नू की ओर से जनवरी 2018 से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए बीएड, एमबीए एवं बीएससी (नर्सिग) कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 24 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश में ये परीक्षाएं लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अधीनस्थ इग्नू अध्ययन लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज (केंद्र 2720) में आयोजित की जाएंगी। इस प्रवेश परीक्षा में इग्नू के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत 766 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने बताया कि मैनेजमेंट, बीएड एवं बीएससी नर्सिग प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और बीएससी (नर्सिग) प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।  उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को एसएमएस द्वारा सूचित किया गया है कि वे अपना प्रवेशपत्र इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें। बीएड और बीएससी (नर्सिग) प्रवेश परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र पर अपना नवीनतम फोटो चिपकाकर किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना होगा। 
 

Advertising