IGNOU Admission: ख़ुशख़बरी! अब इग्नू से कर सकेंगे MA पत्रकारिता और BBA कोर्स

Wednesday, Dec 11, 2019 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जनवरी-2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इग्नू ने दो नए कोर्स की शुरुआत की है-एमए पत्रकारिता और जनसंचार और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (सर्विस मैनेजमेंट) कोर्स। जिन स्टूडेंट्स ने इस कोर्स के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

बता दें कि इग्नू में जनवरी 2020 सेशन के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में दाखिला शुरू हो चुका है। एमए पत्रकारिता और जनसंचार कोर्स  के बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि ये कोर्स उन उम्मीदावारों के लिए फायदेमंद है जो कि प्रिंट मीडिया, रेडियो, टीवी, न्यू मीडिया, विज्ञापन, जनसंपर्क, मीडिया शोध के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।  

आवेदन करने की अंतिम तिथि 
इग्नू प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2019 है। 

ये डाक्यूमेंट्स है जरूरी 
स्कैन किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट फोटोग्राफ (आकार 100 केबी से कम होना चाहिए)
हस्ताक्षर (आकार 100 केबी से कम होना चाहिए)
प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता की कॉपी (आकार 200 केबी से कम होना चाहिए)
आयु प्रमाण (आकार 200 केबी से कम होना चाहिए)
एससी / एसटी / ओबीसी / गरीबी रेखा से नीचे के प्रमाण पत्र  (यदि कोई हो) (आकार 200 केबी से कम होना चाहिए)

आवेदन फीस
दो साल के इस कोर्स की फीस 25,000 रुपये है जिसे 12500 रुपये प्रति वर्ष दिया जाना है।  

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
होम पेज पर जाएं और, 'Online admission open for January 2020 session' पर क्लिक करें.
अब नया पेज खुलेगा. अपना यूजर नेम और पासवर्ड लॉगइन करें. फिर सबमिट करें.
मांगी गई जानकारी भरें. डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें.
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 

Riya bawa

Advertising