इग्नू में शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया, ये है अंतिम तारीख

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) के जुलाई 2019-20 सत्र के दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है। कोई छात्र इग्नू में दाखिला लेना चाहते है, तो वो ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। तकरीबन 150 कोर्स के लिए आवेदक इग्नू में आवेदन कर सकते है। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई और अन्य सभी कोर्स के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि है।

इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इग्नू में छात्रों की सुविधा के लिए दोनों मोड में दाखिला लिया जाता है। जो आवेदक ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है, वो अपने  क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है। इसमें मास्टर, स्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और जागरुकता कोर्स के सहित 150 पाठ्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रमों के लिए प्रॉस्पेक्टस इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में फीस के साथ जमा करना होता है।

ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News