IGNOU में MPhil/PhD के लिए आवेदन शुरू,आप भी करें आवेदन

Monday, Mar 11, 2019 - 08:54 AM (IST)

एजुकेशन डेस्कः इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) नई दिल्ली ने एमफिल और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्स जुलाई 2019 से शुरू होगा. बता दें, इन कोर्सेज में आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2019 है।

M.Phil में शामिल है ये विषय
#1- Chemistry
#2- Commerce
#3- Journalism and Mass Communication
#4- Translation Studies
Ph.D में शामिल है ये विषय
#1- Bio-Chemistry
#2- Chemistry
#3- Commerce
#4-  English
#5- Education
#6- Environmental Science
#7- Fine Arts
#8- Gender and Development Studies
#9- Geology
#10- Hindi
#11- Journalism and Mass Communication
#12- Management
#13- Music
#14- Rural Development, Social work
#15- Statistics, Translation Studies
#16- Women’s Studies

IGNOU एडमिशन 2019: जानें- कैसे करना है अप्लाई

स्टेप 1- सबसे पहले इंग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- ‘Register online’ के नीचे दिखाई दिए ‘entrance exam’  लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3-  पीडीएफ फाइल खुलेगी. जिसमें  ‘online registration for PhD/ MPhil' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- ‘register yourself’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब ‘Declaration’  पर क्लिक करें जिसके बाद  ‘I agree and proceed’पर क्लिक करें।
स्टेप 6-  फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 7- फीस का भुगतान करें।
बता दें, पीएचडी 18 विषयों में और एमफिल चार विषयों मे  होगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे. जिसकी आखिरी तारीख 25 है.  आवेदन फीस 1000 रुपये देनी होगी। जो उम्मीदवार परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  बताया जा रहा है परीक्षा का परिणाम 3 मई को घोषित किया जा सकता है।

Sonia Goswami

Advertising