इग्नू ने बढ़ाई 150 से अधिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश तिथि

Wednesday, Feb 07, 2018 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने आज 150 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढा़ कर 15 फरवरी कर दी।  इससे पहले जनवरी 2018 सत्र के लिए यह समयसीमा 31 जनवरी थी। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि अंतिम तिथि से पहले या उस दिन तक देरी से भुगतान का कोई शुल्क नहीं लगेगा तथा भुगतान सहित पूरी प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन है। जिन उम्मीदवारों के पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है, उन्हें इग्नू ने आवेदन प्रक्रिया के लिए संयुक्त सेवा केन्द्रों (सीएससी) पर जाने का सुझाव दिया था।  इग्नू ने 21 जनवरी को जुलाई 2018 सत्र के लिए अपने पीएचडी और एमफिल पाठ्यक्रमों में नियमित रूप से प्रवेश की भी घोषणा की थी।

Advertising