IGNOU 2019: 1 जून से शुरू होगी इग्नू टर्म एंड परीक्षा, जल्द करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 01:01 PM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से कुछ दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है वह इग्नू  की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थ‍ियों में यूनिर्विसटी ने कुल 7,59,380 अभ्यर्थ‍ियों के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इस बार इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 1 जून से शुरू होगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड  डाउनलोड करने के लिए विभाग की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए  लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

PunjabKesari

परीक्षा 910 एग्जाम सेंटर्स में दो शि‍फ्ट में आयोजित की गई है, इनमें 123 सेंटर्स जेल में और 16 सेंटर्स विदेश में है। सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा होगी वहीं दूसरी शिफ्ट में भी तीन घंटे मतलब दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। यूनिवर्सिटी के मुताबिक परीक्षा 1 जून 2019 से 29 जून 2019 तक चलेंगी। एडमिट कार्ड में इस बार परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारियां लिखी हुई हैं। छात्रों के लिए परीक्षा के समय एडमिट कार्ड लाना जरूरी है क्योंकि इसके बिना छात्र परीक्षा में नही बैठ सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें डेट शीट
सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
इसके बाद download section पर क्लिक करें।
अब Pre-Exam information पर जाएं और यहां डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी डेटशीट डाउनलोड कर लें।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News