IFS अनमोल ने जॉइन की बीजिंग इंडियन एंबेसी

Thursday, Sep 06, 2018 - 09:36 AM (IST)

जालंधरः एनआईटी में ह्यूमेनिटी और मैनेजमेंट विभाग के एचओडी डॉ. एसएस बेदी के 24 साल के बेटे अनमोल सिंह बेदी ने चीन में भारतीय दूतावास में बतौर थर्ड सैक्रेटरी पदभार संभाल लिया है। अपने पहले ही अटेंप्ट में अनमोल ने यूपीएससी सिविल सर्विसिस एग्जाम 2016 में दूसरा रैंक हासिल किया था। 2017 में आए एग्जाम के नतीजों में पुरुषों में वे पहले स्थान पर रहे थे। 

भारत के सबसे मुश्किल माने जाने वाले सिविल सर्विसिस एग्जाम में टॉप करने बावजूद अनमोल ने आईएएस या आईपीएस बनने की बजाय इंडियन फॉरेन सर्विसिस (आईएफएस) को चुना। भारत चीन के बीच कूटनीतिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव के बीच अनमोल की पहली पोस्टिंग ही काफी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है। मूल रूप से अमृतसर के रहने वाले डॉ. एचएस बेदी ने कहा कि अनमोल सिंह बेदी कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। 
 

Sonia Goswami

Advertising