खुद करेंगे अपना करियर बर्बाद अगर Office में हैं ऐसी गलतियां करने की अादत

Tuesday, Jul 25, 2017 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली : सामाजिक जीवन हो या कार्य जीवन, हर जगह आपकी बेहतर इमेज के कई फायदे आपको मिलते हैं। खासकर वर्कप्लेस पर तो इमेज का बेहतर होना और भी जरूरी है क्योंकि यह आपके जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है। लेकिन, कई बार कुछ गलत आदतों के कारण ऑफिस में आप बदनाम हो जाते हैं और आपकी गलत इमेज बन जाती है, जिसकी वजह से आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

अलग से बात करना 
ऑफिस में खुसुर-पुसर करना या बेहद कम आवाज में आपस में बाते करना बहुत ही नेगेटिव असर डालता हैं।

बोरियत फील करना
ऑफिस में मीटिंग के दौरान बोरिंग फील करना आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा असर डालता है। इसके साथ ही उबासी लेना, ध्‍यान ना देना, बातों को न सुनना ये सारी चीजें आपके करियर पर नकारत्मक असर डालती हैं।


आई कॉन्‍टेक्‍ट न करना
अपने कलिग से मुंह छिपाना, या बॉस से आई कॉन्‍टेक्‍ट नहीं करना या निगलेक्‍ट शो करना अच्‍छी बात नहीं है। यह भी आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा असर डालता है।

गुस्‍सा करना 
ऑफिस में किसी पूछी गई राय पर या बातचीत के दौरान अजीब से एक्‍सप्रेशन देना और गुस्‍से में जवाब देना आपके करियर पर बुरा असर डालता है।


अपसेट होना 
ऑफिस में हमेशा उदास दिखाई देना आपकी पर्सनैलिटी को प्रभावित कर सकता है। इसे प्रोफेशनली ठीक नहीं माना जाता इसलिए कोशिश करें कि साथियों को स्माइल दें।

Advertising