इंटरनेशनल लेवल पर करना चाहते है तो इस फील्ड में बनाएं करियर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली : आज भी हर साल युवा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं ,लेकिन फिर भी  कुछ सेक्टर ऐसे हैं जिनमें स्टूडेंट्स की संख्या कम है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन सेक्टर्स में जॉब का स्कोप ज्यादा है। एेसा ही एक सेक्टर है एनजीओ मैनेजमेंट। यदि आपको सोशल वर्क में इंटरेस्ट है, लोगों से घुलना-मिलना अच्छा लगता है तो आप भी NGO मैनेजमेंट में करियर बना सकते हैं। एनजीओ मैनेजमेंट में करियर बनाने पर आपको सिर्फ नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी काम करने के कई मौके मिलते है। 

ऐसे बनाया जा सकता है करियर
फील्ड में एंट्री के लिए एनजीओ से रिलेटेड कोर्स करना अब जरूरी हो गया है।

प्रोफेशनल कोर्सेस में आपको थ्योरी के साथ ही फील्ड का प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलेगा।

कॉलेज स्टडी के साथ ही किसी एनजीओ में इंटर्नशिप करके प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ली जा सकती है।

कोर्स करने के बाद आप किसी बड़े एनजीओ के साथ जुड़कर फील्ड में काम शुरु कर सकते हैं।

ये कोर्स किए जा सकते
सर्टिफिकेट इन एनजीओ मैनेजमेंट (6 माह)

पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट (1 साल)

एमबीए इन एनजीओ मैनेजमेंट (2 साल)

पार्ट टाइम पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट (1 साल)

यहां  मिल सकती है जॉब
इंटरनेशनल लेवल पर यूनिसेफ,यूनाइटेड नेशन्स, यूनेस्को, नाटो, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन जैसे संस्थाओं में आप कम्यूनिटी सर्विस मैनेजर, हेल्थ ऑफिसर, सोशल वर्क प्रोवाइडर जैसे पदों पर जॉब कर सकते हैं।

इंडिया में सोशल वर्क के लिए काम कर रहे ट्रस्ट के साथ ही रुरल हेल्थ केयर, एड्स अवेयरनेस प्रोजेक्ट्स, वुमन्स रिलेटेड प्रोजेक्ट्स, चाइल्ड एब्यूज प्रिवेंशन कमेटी, ड्रग रिहेबलिटेशन सेंटर्स, स्ट्रीट चिल्ड्रन एजुकेशन कैंपेन, जुवेनाइल सेंटर्स जैसे सेक्टर में काम किया जा सकता है।

आप खुद अपना एनजीओ रजिस्टर्ड करवाकर सोशल वर्क शुरु कर सकते हैं।

इतनी है अर्निंग
यदि आप जॉब कर रहे हैं जो 8 से 15 हजार रुपए शुरुआत सैलरी आपको मिलती है।

जो एनजीओ सेट हो चुके हैं उन्हें फंडिंग मिलती है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी फंडिंग एनजीओ को की जाती है।

अपना एनजीओ रजिस्टर्ड करवाने के बाद कम से कम 3 साल तक स्वयं के पैसे से संस्था को चलाना पड़ता है। बाद में जिस क्षेत्र में आप काम कर रहे हैं उससे रिलेटेड गवर्नमेंट डिपार्टमेंट से भी एनजीओ को फंडिंग मिलती है।

इन इंस्टीट्यूट से कर सकते कोर्स
जामिया मिलिया इस्लामिया, नईदिल्ली

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नईदिल्ली

रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी, कोलकाता

अमेटी डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (ADDOE) दिल्ली

सेंट पीटर्स कॉलेज, कोलकाता

सेंटर फॉर सोशल इनिशिएटिव एंड मैनेजमेंट, हैदराबाद

द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News