शिक्षक पद पर करना चाहते है नौकरी तो इस विभाग में जल्द करें अप्लाई

Friday, Aug 09, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में 10 हजार से ज्‍यादा TGT और PGT शिक्षकों की भर्ती शुरू होने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इसे लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने खाली पड़े पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को एक पत्र भेजा है। 

पद विवरण 
पदों की संख्या -10,371 पद 
पद का नाम- शिक्षक पद

DoE ने कहा कि पिछले साल अक्‍टूबर में DSSSB को 10591 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिये पत्र लिखा गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह वापस लौटकर आ गया। इस साल मार्च में DSSSB को दोबारा पत्र भेजा गया है अब सभी तकनीकी गलतियों को सुधार लिया गया है और DSSSB को 10,371 पदों के लिये आग्रह पत्र दिया गया है।

TGT शिक्षक कक्षा 10वीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं और PGT शिक्षक 12वीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं। दरअसल, दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिये DSSSB ही भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। गौरतलब है कि दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में 16,065 पोस्‍ट ग्रेजुएट शिक्षकों (PGT) और 32,975 ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) पदों पर भर्ती अनुमोदित है।

Riya bawa

Advertising