प्रोफेशनल डांसर बनना चाहते हैं तो होगी मोटी कमाई, सिर्फ इन बातों पर ध्यान दें
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली : भारत में पहले डांस को करियर के तौर पर अच्छा नहीं समझा जाता था लेकिन अब युवाओं के साथ ही माता पिता भी चाहते है कि उनका बच्चा डांस सीखे और उसमें अपना भविष्य बनाए। डांस एक खूबसूरत कला जिसे हर कोई सीखना चाहेगा। शहर हो या गांव आज हर कोई छोटे से छोटा और बड़े से बड़़ा आपको नाचता दिख जाएगा। लेकिन शायद आप ये नही जानते होंगे कि आज की तारीख में लोग इसमें भी अपना करियर बना रहे है। इसके प्रति लोगों की सोच में बदलाव देखा जा रहा है। देश के मशहूर डांस गुरु श्यामक डावर ने बताया कि कैसे आप अपने डांस की हॉबी को अपना प्रोफशनल करियर बना सकते हैं
करियर बनाने के लिए ये है जरूरी
डांसिंग के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है।हालांकि देखा जाए तो किसी भी क्षेत्र में सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसके लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं और उससे कितना पसंद करते हैं, पर डांसिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह और भी जरूरी हो जाती है कि आपने उसके लिए कितनी मेहनत की है। यहां कुछ ऐसी ही चीजें बताई गई हैं, जिनके बगैर आप डांसिंग के क्षेत्र में संभवत: सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे।
- कड़ी मेहनत और सही ट्रेनिंग
- जैज़ तकनीक, बैलेट एक्सरसाइज, योगासन, डांस थेरेपी एक्टिविटी, थिएटर आर्ट्स
- डांस एक्सप्रेशन
- डांस क्षेत्र की जानकारी
- डांस में रचनात्मकता
- डांस की तकनीकी जानकारी
- म्यूजिकल थिएटर और स्टेज परफॉर्मेंस
- स्टेज से न हो डर
- आत्मविश्वास
डांसिंग के क्षेत्र में यहां बना सकते हैं करियर
- आप अलग-अलग उम्र के लोगों को डांस सिखा सकते हैं, उन्हें प्राइवेट कोचिंग दे सकते हैं
- स्टेज परफॉर्मेंस दे सकते हैं।
- लाइव शो और फिल्म में डांस कर सकते हैं।
- संगीत और वेडिंग में डांस
- सेलीब्रिटी डांस टेनर बन सकते हैं।
- NGO में बच्चों को डांस सिखा सकते हैं।