सफल लीडर बनना चाहते है तो याद रखें ये बातें

Thursday, Jan 25, 2018 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्ली : वर्तमान दौर लीडरशीप का है। राजनीति हो यो बिजनेस, व्यापार हो या नौकरी सभी में एक ऐसे लीडर की जरुरत होती है जो कम्पनी या संस्था को एक अच्छे मुकाम पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका अदा करे। किसी से काम निकलवाना कोई आसान काम नहीं। यह काम वही कर सकता है जिसमें लीडरशीप के गुण हो इसलिए एक टीम लीडर में कुछ खास गुण होने चाहिए जो उन्हें दूसरों से अलग बनाए। अगर आप भी ऐसे ही टीम लीडर बनना चाहते हैं तो हमारी कुछ आपके बहुत काम आ सकती है। आज हम आपको बता रहे  है ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप एक स्मार्ट टीम लीडर बन सकते हैं।

खुद को रखें तैयार
हमेशा नए काम के अनुसार खुद को ढालना और नए आइडियाज के साथ काम करना एक लीडरशिप क्वालिटी मानी जाती है। एक अच्छा लीडर वही होता है, जोकि टीम पर किसी भी काम को लेकर कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने देता। अगर आपके अंदर चैलेंजेस एक्सेप्ट करने की शक्ति है तो आप भी एक लीडर बन सकते हैं ।एक अच्छा लीडर हमेशा टीम से पहले खुद चैलेंजेस के लिए तैयार रहता है।

साथ खड़े रहें
अगर अाप क्सेसफुल लीडर बनना चाहते है तो आपको टीम के हर एक मेंबर के साथ में खड़े रहना चाहिए और उसे प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। बेहतर लीडर उसी को माना जाता है जो अपनी टीम को मोटीवेट करता है। इससे टीम का आप पर विश्वास मजबूत होता है।

टाइम मैनेजमेंट
अच्छ्रा लीटर बनने के लिए आपको टाइम मैनेज करना आना चाहिए। जैसे कि अापको अपनी ऑफिशियल और पर्सनल लाइफ को कितना टाइम देना है। आपको इस बात का खयाल रखना चाहिए। क्योंकि अगर टीम का लीडर ही 100 परसेंट नहीं दे पाएगा तो इसका टीम पर बुरा असर ही पड़ेगा।

हमेशा सीखते रहें
जीवन में आगे बढ़ना है तो हमेशा सीखते रहना बेहद जरूरी है। ये बात एक अच्छे लीडर पर भी लागू होती है। बेस्ट लीडर बनना है तो इसके लिए हमेशा अपने टेक्निकल और प्रोफेशनल्स स्किल्स को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते रहना चाहिए। इसका सीधा फायदा आपको अपने काम और टीम को सही तरीके से लीड करने में मिलेगा।

सच्चाई
लीडर हमेशा सच का साथ देते है? वो अपना आचरण भी सच्चा रखते है। जब आप किसी और के जिम्मेदार है, जब आपके दोस्त आपकी और देखते है तो जीवन में उनका मार्गदर्शन करना आपका धर्म है। ये आप तभी कर सकते है जब आप उस राह पर खुद चल रहे हो। जब आप सच कहते है तो लोग जो आपके साथ है वो भी सच कहते है ।

Advertising