इंजीनियर के पद पर जॉब की इच्छा हैं तो करें अावेदन, सैलरी 40,000
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली : Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने इंजीनियर, टेक्नीशियन ट्रेनी और अकांउट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
कुल - 14 पद
पोस्ट - इंजीनियर - 02 पद
टेक्निशियन ट्रेनी- 04 पद
अकांउट ट्रेनी- 08 पद
शैक्षणिक योग्यता -
इंजीनियर- किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियर की डिग्री होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता -
टेक्निशियन ट्रेनी - इस पद के लिए आवेदन करने में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवार ने 10वीं के बाद NAC/NCTVT का कोर्स किया हो साथ ही रेगुलर ITI का कोर्स किया हो।
शैक्षणिक योग्यता -
अकांउट ट्रेनी - उम्मीदवार इस पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन (आर्ट्स, साइंस, एडमिनिस्ट्री) का होना अनिवार्य है. साथ ही SSLC में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए।
एेज - 35 से 45 वर्ष
सैलरी - इंजीनियर- 16,400 to से 40,500
टेक्निशियन ट्रेनी- 10,750 से Rs 27,670
अकांउट ट्रेनी - 10,750 से Rs 27,670
सेलेक्शन प्रक्रिया - इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
कैस करें आवेदन - अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस पते पर 'Chief Manager (HR) Recruitment Section, HR Department Hindustan Aeronautics Limited Corporate Office, 15/1 Cubbon Road Bangalore - 560 001 भेजे।
अंतिम तिथि- 28 अप्रैल