अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो ध्यान में रखे ये बातें

Wednesday, Mar 28, 2018 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्ली:  इन दिनों कई सरकारी विभागों में कई भर्तियां निकली हैं जिसमें हजारों की सख्या में लोगों ने आवेदन भी किए हैं। अगर आपने भी इन भर्तियों में आवेदन किया है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

उम्मीदवारों को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान 

विश्वसनीय जानकारी- अगर आपको किसी भर्ती के बारे में पता चलता है कि

- किसी भर्ती के बारे में पता चलता है तो पहले पड़ताल कर लें कि यह जानकारी सही है या नहीं।

-सरकारी वेबसाइट पर ही नोटिफिकेशन देखें। इसलिए पहले अच्छे से पड़ताल कर लें।

-लास्‍ट मिनट या डेट पर एप्‍लाई करने से जल्‍दबाजी में कोई गलती हो सकती है इसलिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खुलते ही एप्‍लाई कर दें।

-बेहतर होगा कि आप ऑफ पीक आवर्स में आवेदन करें। लास्‍ट मिनट पर सर्वर डाउन या हैवी ट्रैफिक जैसी समस्‍याएं आ सकती हैं।

ध्यान देने वाली बातें 
सरकारी नौकरी तो आपको अपनी मेहनत से ही हासिल करनी होगी। कोई भी एजेंसी इस काम में आपकी मदद नहीं कर सकती है। इसलिए किसी के भी झांसे में आने से बचें। मेहनत कर चयन प्रक्रिया पूरी कर नौकरी हासिल करें।

Punjab Kesari

Advertising