अगर मिलने लगे यह संकेत, समझ लें खतरे में है नौकरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली : कई बार अॉफिस में काम करते हुए आपको लगता है कि बॉस हमसे ज्यादा किसी और को अहमियत दे रहे है। आपके काम में जानबूझ कर कोई ना कोई गलती निकाली जा रही है। आपकी अहमियत भी कम हो गई है। बॉस का बर्ताव भी आपके प्रति सख्त हो गया है?  अगर आपके साथ भी यह सब हो रहा है तो यह संकेत हो सकते है कि आपकी नौकरी खतरे में है। कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें आप सुधार सकते हैं पर कई बार स्थिति आपकी पहुंच से बाहर हो जाती है। आइए जानते है कुछ एेसी परिस्थितियों के बारे में जो यह संकेत देती है कि आपकी नौकरी खतरे में है

मीटिंग में न बुलाना 
अगर आपको अहम मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बुलाया नहीं जा रहा और ना ही किसी  महत्वपूर्ण मेल में लूप में नहीं रखा जा रहा है तो यह आपके लिए बुरे संकेत हैं। इसका मतलब है कि आपकी अहमियत अब बॉस की नजरों में कम हो गई है। उसे नहीं लगता कि मीटिंग में आपकी मौजूदगी से कोई फायदा या अच्छा नतीजा निकलकर आने वाला है। 

बॉस से रिलेशनशिप बिगड़ जाना
अगर बॉस आपके सुझाव की अनदेखी कर रहा है, न तो आपसे नजरें मिलाता है और न ही आपको देखकर स्माइल करता है, वह आपको हर काम की जरूरत से ज्यादा निगरानी रखने लगा है, बार-बार टोकने लगा है,तो समझ जाएं कि आपकी नौकरी खतरे में है। 

काम छीनना  
अगर आपसे आपकी जिम्मेदारियां बेवजह छीन ली गई हो, आपके प्रोजेक्ट  कम दिए गए हों तो समझ जाएं ये अच्छे संकेत नहीं है. बहुत बार ऐसा भी होता है कि जिम्मेदारियां बहुत अधिक बढ़ा दी जाती है और रिसोर्स छीनकर किसी और मैनेजर को दे दिए जाते हैं।  हैंड न होने पर आप अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते और आपका रिव्यू खुद ब खुद खराब चला जाता है। 

टारगेट नहीं ना कर पाना  
अगर आपका डिपार्टमेंट, विभाग या पूरी कंपनी लगातार अपने सेल्स या प्रोडक्शन टारगेट पूरे नहीं कर पा रही है ।ऐसी स्थिति में आप चाहे कितना ही अच्छा परफॉर्म क्यों न कर रहे हों आपकी जॉब कभी भी जा सकती है। 

काम की तारीफ ना करना 
अगर आपने कोई ऐसा काम किया है जिसे पहले टीम के किसी सदस्य ने नहीं किया और उसके लिए आपको सहारा नहीं जा रहा है तो समझिए आपके लिए माहौल नेगेटिव है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News