DU: ज्यादा सीटें बची तो निकलेगी कटऑफ

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए  स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया में अभी तक 6 कटऑफ जारी की जा चुकी है। इन 6 कटऑफ  में डीयू में स्वीकृत सीटों से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं, मगर अभी भी कुछ कॉलेजों में स्वीकृत सीटें बची हुई है। इन सीटों पर दाखिले के लिए सेामवार को फैसला लिया जा सकता है। संचय इस बात पर बनाहुआ है कि क्या डीयू प्रशासन 7वीं कटऑफ निकालेगा या फिर कॉलेज अपने स्तर से ही खाली सीटों पर दाखिले करेंगे। 


शुक्रवार को छठी कटऑफ के लिए कुल एडमिशन 59000 हजार हो चुके हैं। वहीं कैंसल करने वालों की संख्या 300 रही है। ऐसे में डीयू की तरफ से 7वीं कटऑफ निकालने की उम्मीद पर संचय बरकरार है। एक तरफ जहां स्वीकृत सीटों से ज्यादा दाखिले हो चुके हैं, तो वहीं कुछ कॉलेजों में अभी भी सीटें खाली हैं। ऐसे में दाखिला समिति सोमवार तक इंतजार कर रही है, समिति का कहना है कि अगर किसी कॉलेज ने हमसे कहा कि उनके यहां कुछ विषयों में छात्रों ने ज्यादा संख्या में एडमिशन कैंसल करवाए हैं तो हम 7वीं कटऑफ निकालने के बारे में विचार करेंगे। यदि कॉलेजों में दो चार सीटें की खाली रहती हैं, तो कॉलेज उन्हें अपने स्तर से कटऑफ निकाल पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर दाखिला दे सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News