कोरोना का खौफ- ICSI CS के फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी, चेक करें नई तिथि

Thursday, Mar 26, 2020 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्कूल, कॉलेज समेत अन्य सब बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब ऐसे में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दिया है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा। आईसीएआई ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि अभी परीक्षा के शेड्यूल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है।

सीएस परीक्षा के जून, 2020 सत्र के लिए पर ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। छात्रों को हो रही कठिनाइयों को कम करने के लिए, ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है।

जानें नई सूची 
फॉर्म जमा करने की नई निर्धारित अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2020 
देर से शुल्क के साथ - 15 अप्रैल, 2020 

ऐसे करें चेक 
आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया, जिसमें छात्रों से अनुरोध है कि वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं। 

Riya bawa

Advertising