ICSI CS Foundation Exam Result: सीएस फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

Saturday, Jan 25, 2020 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की ओर से सीएस फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा रिजल्ट के साथ आईसीएसआई प्रत्येक उम्मीदवार के विषयवार अंक भी जारी करेगा। 

गौरतलब है कि पिछले साल सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा 28 और 29 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद ई रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट भी जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार के हर पेपर (पेपर-1, पेपर-2, पेपर-3 और पेपर-4) में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। फाउंडेशन प्रोग्राम पास करने के लिए सभी पेपरों में एग्रीगेट स्कोर कम से कम 50 फीसदी होना चाहिए। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising