ICSI CS Exam: श्रुति व हर्षित जैन बने ऑल इंडिया टॉपर, चेक करें मेरिट लिस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू कोर्स) में महाराष्ट्र की श्रुति कल्पेश शाह और पुराने पाठ्यक्रम में इंदौर के हर्षित जैन ने ऑल इंडिया में पहला स्थान पाया है।
वहीं एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम (नया पाठ्यक्रम) में पुणे की कल्याणी अश्विन और चैन्नई की प्रिया जी. ने पुराने पाठ्यक्रम में पहला स्थान प्राप्त किया है। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के कार्यकारी सचिव सीएस अशोक कुमार दीक्षित के मुताबिक प्रोफेशनल प्रोग्राम (नया पाठ्यक्रम) में गाजियाबाद की उर्वशी गुप्ता दूसरे और मुंबई की मैत्री योगेश तीसरे स्थान पर रही हैं।
वहीं प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराना पाठ्यक्रम) में मुंबई के सुशील प्रताप कुमावत को दूसरा व मुंबई के ही अब्दुल कादिर काजिम को तीसरा स्थान मिला है।आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा में पास होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक पाना जरूरी होगा। आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के सभी विषयों की परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित की गई थी। सभी कोर्सों को मिलाकर परीक्षा में कुल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।