ICSE, ISC Board Exam 2020: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
2019-12-05T10:45:25.1

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स की ओर से आईएससी परीक्षा और आईसीएसई परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। बोर्ड की मानें तो 12वीं बोर्ड परीक्षा 3 फरवरी से 31 मार्च तक होगी। जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 30 मार्च तक होगी। परीक्षा तिथि जारी होने के साथ साथ सीआईएससीई ने एग्जाम दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
परीक्षा टाइम टेबल और समय
-ICSE 10th का पहला पेपर 27 फरवरी को इंग्लिश का होगा। जबकि ISC 12th का पहला पेपर होम साइंस का 3 फरवरी का होगा। 10वीं बोर्ड परीक्षा में अधिकतर विषयों में दो घंटे का समय मिलेगा, वहीं 12वीं के अधिकतर विषयों में तीन घंटे का समय मिलेगा।
-परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट तक परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा। 10वीं बोर्ड अधिकतर दिन 11 बजे से एक बजे तक चलेगा। वहीं 12वीं की परीक्षा नौ बजे से शुरू होगा। 12वीं के कई विषयों की परीक्षा दो बजे से भी रखी गयी हैं।
10वीं का परीक्षा टाइम टेबल
तिथि - विषय
27 फरवरी - इंगलिश पेपर-1
28 फरवरी - इंवायरमेंटल साइंस
तीन मार्च - गणित
छह मार्च - इंगलिश पेपर-2
11 मार्च - इतिहास और नागरिक शास्त्र
13 मार्च - साइंस पेपर-1 (फिजिक्स)
16 मार्च - साइंस पेपर-2 (केमेस्ट्री)
20 मार्च - भूगोल
16 मार्च - हिन्दी
27 मार्च - इकोनॉमिक्स
30 मार्च - साइंस पेपर-3 (बायोलॉजी)
ऐसे करें चेक
10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं।