कल जारी होंगे ICSE , ISC बोर्ड परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक

Monday, May 06, 2019 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल फॉर स्कूल सर्टीफिकेट एग्जाम बोर्ड की ओर से आइसीएसई कक्षा 10वीं और आइएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम सात मई यानि कल घोषित किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीआइएसईसी के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून ने बताया कि परिषद सात मई को दोपहर तीन बजे परीक्षा परिणाम घोषित करेगी। स्टूडेंस्ट रिजल्ट्स का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

इस वर्ष परीक्षा परिणाम छात्रों को पोर्टल के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी मिल सकता है। इसके अलावा छात्र काउंसिल द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर मैसेज करके भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सीआईएससीई ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को की थी। पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे

 

 

 

 

bharti

Advertising