ICSE, ISC  परीक्षा अनुसूची 2019 जारी,इस तरह करें चैक

Monday, Dec 03, 2018 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) परीक्षा 2019 के लिए कार्यक्रम जारी किया है।

इंडियन सर्टीफिकेट सैकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को समाप्त होगी।  आईएससी परीक्षा 4 फरवरी को शुरू होगी और 25 मार्च को समाप्त होगी।

http://www.cisce.org/UploadedFiles/201812030729491653145323ISC%202019%20Timetable.pdf

 

आईसीएसई परीक्षा अंग्रेजी पेपर 1 और आर्ट पेपर 3 (चित्रकारी या जीवित व्यक्ति की चित्रकारी) के साथ आईएससी परीक्षा के साथ शुरू होगी।

http://www.cisce.org/UploadedFiles/20181203073038155169591TIMETABLE-ICSE%202019.pdf


दोनों परीक्षाओं के विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए, उम्मीदवार सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बता दें कि पेपर लिखने के लिए समय सारिणी पर संकेत के समय के अलावा,
प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है। प्रशन पत्र सुबह 10:45 बजे उम्मीदवारों को वितरित किया जाएगा ताकि 11 बजे लिखना शुरू किया जा सके।

इसी तरह आईएससी परीक्षाओं के दौरान, व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र 8.45 पर उम्मीदवारों को  वितरित किए जाएंगे।   

Sonia Goswami

Advertising