CISCE Board: 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर के लिए Assessment Scheme हुई जारी

Friday, Jul 03, 2020 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए पेपर के इवैल्यूएशन के लिए असेसमेंट स्कीम जारी कर दी है। बता दें कि 1 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं के पेपर CISCE बोर्ड ने कोरोनावायरस के खतरे के चलते कैंसिल कर दिए हैं।

परीक्षाओं पर 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान CISCE बोर्ड ने कहा था कि वे कैंसिल हो चुके पेपर्स के लिए असेसमेंट स्कीम एक सप्ताह के अंदर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। अपने बयान के अनुसार CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के कैंसिल हो चुके पेपर के लिए असेसमेंट स्कीम जारी कर दी है। 

ये है जरुरी स्कीम 
- बोर्ड एग्जामिनेशन में स्टूडेंट के बेस्ट 3 सब्जेक्ट के एवरेज मार्क्स देखे जाएंगे।
- सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट (10वीं क्लास के लिए)/ सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क।
-परसेंटेज सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट ( ICSE) /परसेंटेज सब्जेक्ट प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क (ISC)।

इस बार बोर्ड के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Riya bawa

Advertising