CISCE: पहली कक्षा से 8वीं तक स्टूडेंट्स होंगे अगली कक्षा में प्रमोट

Saturday, Apr 04, 2020 - 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना के तेजी से फैलने के कारण सीबीएसई सहित अन्य राज्य के बोर्डों के बाद काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी पहली कक्षा से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया है। सीआईसीई ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस जारी नोटिस में कहा, राज्य सरकारों ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रमोट करने के लिए स्कूलों को निर्देश जारी किया है और स्कूल अपनी सरकार के निर्देश का पालन करें। 

आईसीएसई बोर्ड ने संबंद्ध स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि वह स्टूडेंट्स को अगली परीक्षा में प्रमोट करने को लेकर अपनी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल वही करें जो उनकी राज्य सरकार ने कहा है। इसके आधार पर आठवीं तक के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया जाएगा।  

बता दें कि आईसीएसई और आईएससी की परीक्षाएं 19 से 31 मार्च के बीच आयोजित होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्हें कैंसिल कर दिया गया था। अब जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स एग्जाम के बारे में जानकारी देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर जाएं। 

Riya bawa

Advertising