ICMAI CMA Dec 2019: आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, जानें एग्जाम डीटेल

Friday, Oct 11, 2019 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट्स ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएमएआई की ओर से दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। इस परीक्षा को लेकर आईसीएमएआई ने एक नोटिस भी जारी किया है।

आईसीएमएआई सीएमए परीक्षा का आयोजन 10 से 14 दिसंबर 2019 तक किया जा रहा है। वहीं इस परीक्षा का परिणाम 21 फरवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। टेस्ट के दौरान डिसक्रिप्टिव सवाल पूछे जाएंगे। पेपर कुल 100 अंकों का होगा। 

गौरतलब है कि अब आवेदक इस परीक्षा के लिए आवेदन बिना लेट फीस 14 अक्टूबर 2019 तक कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2019 थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर 2019 में शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी होने की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

ऐसे करें चेक 
इस परीक्षा के लिए आवेदन आईसीएमएआई की ऑफिशल वेबसाइट icmai.in पर जाकर किया जा सकता है।

Riya bawa

Advertising