ICAR NET Result: आईसीएआर नेट रिजल्ट जारी, जानें पासिंग मार्क्स

Saturday, Feb 01, 2020 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से ली गई नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। ये रिजल्ट एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जारी किया गया है।  ICAR NET में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवारों के अंक 75 फीसदी होने चाहिए। वहीं, ओबीसी कैटेगरी के लिए 67.5 फीसदी और एससी/एसटी के लिए 60 फीसदी पासिंग मार्क्स है। 

परीक्षा अंक 
ICAR NET परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है। ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होती है। आईसीएआर नेट 2019 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अक्टूबर, 2019 को शुरू हुआ था। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर, 2019 थी।  

गौरतलब है कि एएसआरबी नेट परीक्षा का आयोजन 9, 10 एवं 11 जनवरी 2020 को बोर्ड द्वारा देश भर में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्र पर किया गया था।आईसीएआर नेट 2019 परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी किया जाना संभावित है।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising