ICAR NET 2019: परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम मौका, जल्द करें आवेदन

Monday, Nov 04, 2019 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली:  नेशनल एलीजिबलिटी टेस्‍ट, नेट दिसंबर परीक्षा फॉर्म भरने का आज यानी कि 4 नवंबर को आखिरी दिन है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा के लिए लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर, 2019 से शुरू हुई थीं। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा आयोजित नेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है। 

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाती है, जो देश भर के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (SAU) और अन्य कृषि विश्वविद्यालयों (AU) में लेक्‍चरर या सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों से मास्टर्स डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2019 है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट asrb.org पर जाएं।  
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
अब ICAR NET 2019 नेट 2019 परीक्षा के लिए खुद को रजिस्‍टर्ड करें
फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान कर दें
भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   

Riya bawa

Advertising