ICAR ने घोषित किया रिजल्ट ,कल से शुरू होगी काउंसलिंग

Sunday, Sep 09, 2018 - 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली : आईसीएआर यानि(इंडियन काउंसिल ऑफ ऐग्रिकल्चरल रिसर्च ) दुारा लिए गए एग्जाम एआईईईए का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट www.icar.org.in पर जाकर अपनी परिणाम देख सकते है।ICAR ने परीक्षा के तीन सप्ताह बाद ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर एडमिशन के नतीजे घोषित किए हैं। पहले ICAR 30 अगस्त को नतीजे घोषित करने वाला था, लेकिन केरल हाई कोर्ट ने तीन हफ्ते तक रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी क्योंकि बाढ़ के कारण केरल के कैंडिडेट्स परीक्षा नहीं दे सके थे। फिर से 18 और 19 अगस्त को परीक्षा का आयोजन हुआ। 

10 सितंबर से शुरु होगी काउंसिलिंग 
आईसीएआर ने घोषणा की है कि एआईईईए 2018 रिजल्ट की घोषणा के बाद 10 सितंबर से काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। ICAR AIEEA की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वालों को ही देश के कृषि संस्थानों में एडमिशन मिलेगा। इसके लिए ICAR ऑनलाइन काउंसलिंग भी करेगा। ICAR आवेदकों को कॉपियों की पुनः जांच कराने की इजाजत नहीं देगा। हालांकि आवेदक अपनी ओएमआर शीट रिज्लट की घोषणा के दस दिनों के भीतर जांच सकते हैं। इसके लिए उन्हें हाथ से लिखे निवेदन के साथ 500 रुपए का डीडी भेजना होगा।  काउंसलिंग 28 सितंबर को खत्म हो जाएगी जिसके बाद कॉलेज के आवंटन होंगे।

यूं चेक करें अपना रिजल्ट
ऑफिशल वेबसाइट icarexam.net पर जाएं 
होमपेज पर ICAR AIEEA result 2018 का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें 
जरूरी डीटेल्स जैसे अपना रोल नंबर डालें 
आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा 
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें 

 

bharti

Advertising