ICAR AIEEA Result 2019: जारी हुआ आईसीएआर एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 10:18 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ली गई ICAR एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग पर जाकर चेक कर सकते है। एनटीए की मानें तो इस बार परीक्षा का परिणाम 17 जुलाई जारी किया जाना है। बता दें कि इससे पहले एनटीए ने परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। इस बार इस परीक्षा के आधार पर 15,000 ग्रेजुएट, 11,000 पोस्‍टग्रेजुएट और 2,500 PhD सीटों पर एडमिशन होगा। 

Image result for ICAR AIEEA Result 2019

देश के 75 कृष‍ि व‍िश्‍वव‍िद्यालय के अंडरग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट में दाख‍िले के ल‍िये ICAR हर साल ICAR AIEEA परीक्षा आयोज‍ित करता है। आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आंसर-की पीडीएफ फॉर्म में जारी की हुई है।

गौरतलब है कि इस साल एंट्रेंस परीक्षा 1 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा देश भर के 796 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए 236931 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। पीजी एंट्रेंस परीक्षा 31486 उम्मीदवारों ने दी थी, इसके अलावा 8,374 उम्मीदवारों ने ICAR's JRF और SRF परीक्षा में भाग लिया था।

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News