ICAR AIEE Counselling 2019: कल तक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कर सकते है पूरा

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:10 AM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च ने काउंसलिंग प्रोसेस शुरू कर दिया है। जिन कैडिडेंटस ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराया गया एग्जाम क्लीयर किया वे काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए वेबसाइट पर जाएं। बता दें कि इस बार ICAR AIEE की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 30 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।

Image result for indian students oline works discuss

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा। फर्स्ट राउंड अलॉटमेंट और प्रोविजन एडमिशन लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक 1 अगस्त 2019 से उपलब्ध रहेगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की तारीख 2 से 6 अगस्त 2019 तक है। शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश के लिए काउंसलिंग के तीन राउंड होंगे। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के पहले और दूसरे दौर के पूरा होने के बाद ही अपनी पसंद को अपग्रेड करने की अनुमति होगी क्योंकि केवल तीन राउंड हैं। 

ऐसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले स्टूडेंट्स काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट icarexam.net पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News