ICAI करेगी चार नये पाठ्यक्रमों की शुरुआत, जीएसटी भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय लागत लेखाकार संस्थान पेशेवरों के लिए अगले महीने से चार नये पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने वाली है। ये पाठ्यक्रम सदस्यों के अलावा गैर-सदस्यों के लिए भी उपलब्ध होंगे।  संस्थान के उपाध्यक्ष एच. पद्मनाभन ने  कहा कि ये पाठ्यक्रम कारोबार आकलन में एक्सक्यूटिव डिप्लोमा, विवाद निपटारे में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, जीएसटी के बारे में सर्टिफिकेट  पाठ्यक्रम और इंजीनियरों के लिए लागत एवं प्रबंधन लेखा शामिल हैं।

गौरतलब है पिछले साल जीएसटी भारत की टैक्स प्रणाली में मोदी सरकार दुारा किया गया बहुत बड़ा बदलाव है, इसलिए इसकी बेहतर जानकारी के लिए यह कोर्स शुरू किया गया है। संस्थान ने हाल ही में राष्ट्र-निर्माण से संबंधित मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, जीएसटी आदि को लेकर कई कार्य किए हैं। आईसीएआई ने हाल ही में रेलवे के लिए अकाउंटिंग सिस्टम तैयार किया है और अब यह रक्षा और उड्डयन मंत्रालय के लिए भी बनाया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News