ICAI CPT 2019 : शुरु हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ,16 जून के होगा एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 06:38 PM (IST)

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर ली जाने वाली कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) परीक्षा के  लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया आज से शुरु हो गई है। सीपीटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 अप्रैल निर्धारित की गई है। लेट फीस के साथ आवेदन 2 मई तक किए जा सकेंगे। 

इस परीक्षा का आयोजन 16 जून को  दो सेशन में होगा। पहला सेशन सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे और दूसरा सेशन दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगा। इस बार भोपाल सहित 197 शहरों में इसके परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 5 परीक्षा केंद्र विदेश में बनाए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आईसीएआई की वेबसाइट www.icai.org पर जा सकते है। 

दो सेशन में आयोजित होगी परीक्षा 
पहले सेशन में सेक्शन-ए में फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग और सेक्शन-बी में मर्केंटाइल लॉ के सवाल आएंगे। दूसरी सेशन के पेपर में सेक्शन सी में जनरल इकोनॉमिक्स और सेक्शन-डी में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा आईसीएआई की ओर से मई में होने वाले फाउंडेशन कोर्स एक्जामिनेशन, इंटरमीडिएट कोर्स एक्जामिनेशन ओल्ड व न्यू सिलेबस के अलावा अन्य कोर्स के एग्जाम की जानकारी भी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News