ICAI CA exam 2020: मई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, एग्जाम डेटस करें चेक

Thursday, Feb 06, 2020 - 10:48 AM (IST)

 

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने मई 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं 2 से 18 मई, 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। देश-विदेश में होने वाली इस परीक्षा के लिए 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, अबू धाबी, दुबई, काठमांडू और मस्कट के विदेशी केंद्र भी इसी में शामिल हैं। 

आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो चुकी है। लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2020 है। फाउंडेशन कोर्स ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 11 मई से शुरू होकर 17 मई को खत्म होंगी। इसी तरह इंटरमीडिएट या IPC की के पुराने कोर्स के पहले ग्रुप की परीक्षा 3 मई को शुरू होकर 10 मई को खत्म होंगी इसी तरह दूसरे ग्रुप की परीक्षा 12 मई को शुरू होकर 16 मई को खत्म होंगी। 

आवेदन फीस 
ऑनलाइन आवेदन जमा करने का विलंब शुल्क 600 रुपये है। लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2020 है।  

ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

 

Riya bawa

Advertising