ICAI CA Exam 2019 : एग्जाम शेड्यूल जारी , इस तारीख से शुरु होंगे आवेदन

Friday, Feb 15, 2019 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली : सीए एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के इस साल में ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर उनका शैड्यूल घोषित कर दिया है। ICAI ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, फाइनल कोर्स और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेस्मेंट टेस्ट का शेड्यूलशेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जारी किया गया है।  ये परीक्षाएं मई में आयोजित की जाएगी।  परीक्षा 2 मई से शुरू होकर 17 मई तक चलेगी उम्मीदवार  20 फरवरी से इस परीक्षा  के लिए आवेदन शुरु हो जाएगें। स्टूडेंट 12 मार्च 2019 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा भारत में 193 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 5 विदेशी शहरों में भी सीए की परीक्षा होगी।  विदेशों के परीक्षा केंद्रों में अबू धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडू और मस्कट शामिल हैं। 


CA Foundation Course Examination 10, 12, 14, और 16 मई को आयोजित किए जाएंगे।  जारी शेड्यूल के मुताबिक CA intermediate नए और पुराने कोर्स का एग्जाम 3 मई 2019 से लेकर 17 मई 2019 तक चलेंगे। इसमें 3, 5, 7 और 9 मई तो ग्रुप 1 तो 11, 13, 15 और 17 मई को ग्रुप 2 का एग्जाम होगा। वहीं CA Final Exam 2 मई 2019 से 16 मई 2019 तक किया जाएगा। इनमें ग्रुप 1 के एग्जाम 2, 4, 6 और 8 मई को होंगे. वहीं ग्रुप 2 के लिए एग्जाम 10, 12, 14 और 16 मई को होंगे। साथ ही International Taxation - Assessment Test (INTT- AT) का एग्जाम 10 मई 2019 और 12 मई 2019 को होगा। छात्र इस बात पर ध्यान दें कि तीसरा और चौथा Foundation Exam 2 घंटे का होगा। वहीं Final Exam का इलेक्टिव पेपर 6 के लिए 4 घंटे समय दिया जाएगा। बाकी सभी पेपर 3 घंटे के होंगे। 

bharti

Advertising